• 7k Network

आइये अपने देश की खातिर कुछ लिखें !!!

आपको हमको सब हिन्दी जनों को सोचना है तय करना है कि अलग-अलग प्रयासों को मरते देखना है…जिससे लेखक और पाठक दोनों को वांछित की प्राप्ति नहीं हो पाती …. या एक दूसरे का साथ देकर हिन्दी को सश…

स्रोत: आइये अपने देश की खातिर कुछ लिखें !!!

traffictail
Author: traffictail

2 thoughts on “आइये अपने देश की खातिर कुछ लिखें !!!”

  1. मैं हूँ या नहीं हूँ मैं!!!

    ONS के हीरो की तरह
    सब लोग मुझे ही दोष दिए जा रहे हो !
    समझा करो!
    जोड़े सारे वही बनाता है!
    बस किसी-किसी को किस्मत में
    पूरा कुछ भी नहीं मिलना लिखता —-
    कभी कभी बहुत स्वादिष्ट भोजन
    टुकड़ों टुकड़ों में देता है!
    मुझे जो भी हक मिले
    लड़ झगड़ कर हथियाने से
    टूटे फूटे टुकड़ों में
    मेरी लहूलुहान हालत में मिले !
    मेरे अपनों की
    दुलार भरी देखभाल ने
    जिस्म पर चोटों के निशान तक
    बाकी ना रहने दिये !
    बस मेरे या
    किसी अपने के भी जेहन में
    दिल की देखभाल का
    खयाल ही ना आया!
    कतरा कतरा रिसते रहा दिल —
    आब एक भरे पूरे बेदाग शरीर में
    पेसमेकर से दिल वाला
    मैं
    समर्पित हूँ उनके प्रति
    जिनको अधिकार है!
    कहना मुश्किल है
    कि
    मैं हूँ
    या
    नहीं हूँ मैं !!!

    Reply

Leave a Comment





यह भी पढ़ें