स्वास्थ्य भारती
डिमेंशिया (मनोभ्रंश) और संबंधित देखभाल
जब कहा जाता है कि डिमेंशिया में मस्तिष्क में हानि होती है तो कई लोग सोचते हैं कि इसका असर याददाश्त पर होगा, जैसे कि घटनाओं को याद रखना. मस्तिष्क में हानि के कारण शरीर के हर अंग पर असर होगा, यह नहीं सोचते. लोग यह नहीं मान पाते कि डिमेंशिया से व्यक्ति को चलने-फिरने में, बोलने में, खाना सटकने में, सभी कामों में दिक्कत होगी.
सच तो यह है कि मस्तिष्क काम न करे तो हम जीवित नहीं रहेंगे, क्योंकि हमारा मस्तिष्क ही पूरे शरीर का संचालन करता है. इसका सम्बन्ध सिर्फ बुद्धि या याददाश्त से नहीं, हर काम, हर अनुभूति, हर व्यवहार से है.
हिंदी विकिपीडिया के पृष्ठ मस्तिष्क से एक अंश:
मस्तिषक के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगो के कार्यों का नियंत्रण एवं नियमन होता है। अतः मस्तिष्क को शरीर का मालिक अंग कहते हैं। इसका मुख्य कार्य ज्ञान, बुद्धि, तर्कशक्ति, स्मरण, विचार निर्णय, व्यक्तित्व आदि का…
View original post 299 और शब्द