• 7k Network

आइये भारत को समृद्ध करें !!!

आइये भारत को समृद्ध करें!!!

(नव-आकर्षक योजनाओं व अद्यतनों के साथ पुनर्निवेदित…)

  • मैं, सत्यार्चन- अन्याय, अनीति, अनाचार, अत्याचार, असत व अनर्गल के विरुद्ध आजीवन आंदोलनरत एक भारतवासी हूँ!
  • राष्ट्रवादी सुझाव युक्त हिंदी-लेखन के लिये, 2010 में, अंतर्राष्ट्रीय संस्था “सिटीजन इंटीग्रेशन पीस सोसायटी इंटरनेशनल ” द्वारा “राष्ट्रीय रतन अवार्ड” हेतु नामाँकित हुआ.
    • मैं, फेसबुक, ट्विटर से जागरण जंक्शन तक सोशल मीडिया सक्रिय, राष्ट्रवादी, पाठक, विचारक, योजनाकार, जागरूकता का प्रचारक कार्यकर्ता, यथार्थवादी लेखक तथा “इंडियन जर्नलिस्ट फार इंडियन पीपुल” की म.प्र. इकाई का अध्यक्ष हूँ.
    • मेरी ही तरह, भारत, हर भारतवासी का है , हर किसी के चिंतन में भारत का होना स्वाभाविक है.
    • इसीलिए आप कलम के जादूगरों खिलाड़ी हों या सिखाड़ी …. आपके सीने की आग को बाहर निकालने हेतु यहाँ “लेखन हिन्दुस्तानी” पर स्वागत है !
    • हालाँकि; सभी अपने अपने तरीके से अपने ब्लॉग आदि पर देश के प्रति अपनी चिंता / अपने कर्त्तव्य का प्रदर्शन करते रहते हैं जिससे कई बार एक ही तरह के विचार लगभग एक जैसे शब्दों में कई अलग ब्लॉगों पर मिल जाते हैं. इसीलिये विचारणीय है कि “किसी भी युद्ध में, पृथक-पृथक मोर्चों पर कुशलतम योद्धाओं को भी एक-एक कर लड़ने भेजने पर केवल वीरगति ही दिलाई जा सकती है…. विजयश्री का वरण नहीं किया जा सकता! विजय पाने कुशल / अकुशल योद्धाओं की टुकड़ी को, योजनाबद्ध तरीके से साथ मिलकर एक के बाद एक मोर्चे पर संगठित आक्रमण करना होता है”
    http://wp.me/p4TEDf-p
    स्थापित और गुमनाम, दोनों, कलमकारों को आह्वान …. (चित्र – गूगल से साभार…)
  • विचार करें …. आपको हमको सब हिन्दी जनों को सोचना है… तय हमें करना है कि हम अलग-अलग प्रयासों को मरता देखना चाहते हैं…, जिसमें किसी को किसी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होनी है …., या एक दूसरे का हाथ पकड़ साथ चलकर, हिन्दी को और हिन्दुस्तानी भाषाओं को सशक्त करने में योगदान करना है!
  • साहित्य समृद्ध हुआ तो राष्ट्र समृद्ध होगा ! यदि कर्तव्य निर्वहन का श्रीगणेश करना है तो …. अनुरोध है कि, देश हित में https:/satdarshan.in/ को भी ‘आपका अपना’ ‘लेखन-मंच’ मानें और संकल्प ले सहयोग करें …… अपनी कलम के जादू या अनाड़ीपन पर विचार किये बिना, आपकी अपनी शैली में, भाषायी सेवा के लिए, आपकी सर्वोत्तम (नई या पुरानी) ब्लॉग-पोस्ट को इस निवेदन के टिप्पणी / प्रतिक्रिया खण्ड में चिपकायें, ( या उसका संक्षिप्त विवरण सहित शीर्ष लिंक यहां चिपकायें !) या सीधे यहाँ ही प्रतिक्रिया के रूप में लिखें !
  • सभी उद्गार आपके ब्लॉग पते के उल्लेख सहित प्रकाशित होंगे !
  • 1 सितम्बर 2017 से “लेखन हिन्दुस्तानी” (वर्डप्रेस बिज़नेस ब्लॉग में बदलकर) समूह ब्लॉग होने जा रहा है… तब सभी उपयुक्त प्रेषक रचनाकारों को लेखन हिन्दुस्तानी के लेखक वर्ग में भी सम्मिलित कर लिया जायेगा!
  • प्रेषित में से सर्वश्रेष्ठ रचनाकार को मासिक, त्रैमासिक व वार्षिक सम्मान-निधि एवं सम्मान-पत्र से सम्मानित किया जायेगा! (विस्तृत विवरण केवल प्रेषक के मेल पर भेजा जायेगा!) इससे हमारे माध्यम से आपको बिना कुछ भी खोये , निःशुल्क प्रकाशन व प्रोमोशन सहित प्रतिष्ठा लाभ भी प्राप्त होगा !!!
  • आपके सुझाव, शिकायत, पोस्ट व प्रतिक्रिया लिखने; टिप्पणी, रिएक्शन या प्रतिक्रिया विकल्प का प्रयोग कीजिये !
  • योगदान अपेक्षित एवं वांछनीय है !
  • शुरुआत कीजिये आज ही ! अभी! प्रतीक्षा रहेगी….
traffictail
Author: traffictail

6 thoughts on “आइये भारत को समृद्ध करें !!!”

  1. प्रणाम सर ????????????????
    आपके लिखे हुए शब्दों की जितनी तारीफ़ करूँ उतनी कम है सर बहुत ही शानदार ऐसे ही लिखते रहिये सर हमारी दुआ आपके साथ है
    धन्यवाद

    Reply
    • धन्यवाद् ‘राजा साहेब’ ! आपके, हमारे, सबके आपसी सहयोग व सामंजस्य से हिन्दुस्तान के साथ-साथ हिन्दी को भी संसार में सर्वोपरि देखने की कामना को साकार करना है….

      Reply
    • जर्रानवाजी का शुक्रिया देवांगन जी!
      आतेजाते बने रहिये…!
      ????????????????????

      Reply
    • बहुत बहुत धन्यवाद् जी आपका!
      (वर्डप्रेस/ जेटपेक ने डांटकर बताया कि मेरी ओर से उत्तर देना शेष था…!!!)

      Reply

Leave a Comment





यह भी पढ़ें