जबरन धर्मान्तरण ?
“जागिये … अपनों को अपनाइये!”
बड़े आश्चर्य की बात है कि ‘जबरन’ धर्मांतरण पर जारी इस पूरी वीडियो रिपोर्ट में “पीड़ितों” का स्वयंं का कोई वक्तव्य सम्मिलित नहीं किया गया!
केवल उनके परिजनों या परिचितों के लगाये आरोप ही क्यों शामिल हैं?
सबसे महत्वपूर्ण #सतचेतक यह कि…
________________________
धर्मांतरण मामले में CM योगी सख्त, दोषियों पर लगेगा NSA, संपत्ति भी होगी जब्त : उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है…. https://aajtak.app.link/OYvzClZYhhb
।________________________
यदि आपके अपनों को आप ही अपनापन ना दे सकें तो; आपके अपने, औरों का झूठा अपनापन भी, सच्चा समझ, औरों के होते रहेंगे!
और यदि
आप अपने आप में सुधार लाने की जगह; आपके अपने से, अपनापन जताने वाले गैरों को ही, दोष देते रहे तो, ‘भलमनसाहत की आड़ में व्यापार’ करते गैर, आप से, आपके अपनों को छीनते ही रह़ेंगे..!
इसीलिए
“जागिये … अपनों को अपनाइये!”
– सत्यार्चन