भूतप्रेत, पिसाच, चुड़ैल और जिन्नात से सामना करने का अनुभव मुझे भी है..!
मैं 62 साल का हो गया हूँ.. और मरघट, सुनसान, बियाबान, जंगलों, खंडहरों, खेत में अकेले खड़े पेड़ों आदि जैसी जगहों पर गया, रुका और सोया भी हूँ…!
अधिकांश जगहों पर भूत-प्रेत से सामना के दूसरे किस्सों की तरह मेरा भी सामना हुआ है … हमेशा निडर रहकर श्रोत की खोजबीन करने या सामने जाकर देखने पर हर बार भूत इस वीडियो जैसा ही निकला है… इसीलिए किसी भी मामले में केवल प्रथम दर्शन, श्रवण के आधार पर कोई धारणा बनाने से पहले तह तक पहुँचता हूँ.. फिर चाहे वह मनोरंजन हो, प्रतिद्वंद्वी की फूट डालने की चाल हो या मार्गदर्शन हो या भयभीत करने का प्रयास ही क्यों ना हो..!
वीडियो देखियेगा…
https://mojapp.in/@kcp8724/video/751107703?referrer=share