क्या भारत पाक बार्डर से सैन्यबल हटा लिया जाये?
स्क्वाड्रन लीडर #अभिनंदन_वर्धमान को दुश्मन देश के फाईटर प्लेन एफ 16 को मार गिराने के लिए कल वीरचक्र से सम्मानित किया गया …! सही तो है..!
अभिनंदन के फाईटर प्लेन में आग लग जाने के बाद भी अभिनंदन ने दुश्मन का एफ 16 फाईटर प्लेन मार गिराया था, इसी कारण अभिनंदन पाक भूमि पर पहुँच गये थे.. मगर 2 दिन में ही वापस भी लौट आये थे…
हालांकि अभिनंदन के सुरक्षित वापस लौटने का श्रेय अभिनंदन को नहीं… माननीय प्रधानमंत्री जी को दिया गया..!
कहते हैं मोदी जी की एक दहाड़ से ही इमरान और जनरल बाजवा की पेंट गीली हो गई थी.. तब थरथर काँपते हुए उनने तुरंत अभिनंदन को ससम्मान सकुशल वापस सीमा पार भारत भिजवाने के आदेश जारी किये..! ( तब #राष्ट्रीय_राष्टभक्त_प्रसारण के हवाले से कुछ ऐसा ही पता लगा था..!)
इस घटनाक्रम से प्रेरित प्रबुद्धों की ओर से एक प्रोन्नत प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा जा रहा है कि…
“क्यों ना बार्डर की सुरक्षा, माननीय की दहाड़ की ऑडियो रिकार्डिं से ही सुनिश्चित करा ली जाये….???
(जिससे बहुत बड़ी बचत की जा सके है जिसको सबल हिन्दुओं के संपन्न राष्ट्र हित हेतु उपलब्ध करा दिया जाये!)
क्योंकि आज के महासशक्त कूटनीतिक नेतृत्व के होते हुए भारत पाक सीमा पर सैन्यबल की तैनाती की तो जरूरत ही नहीं रही.?
समाचार लिंक-
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से किया सम्मानित
http://dhunt.in/oEbIU?s=a&uu=0x293ce313d8abb7ef&ss=pd
Source : “News24”