रिजाल्यूशन2022

द्वारा प्रकाशित किया गया

#मेरीप्रतिज्ञा2022
जिसका कितनी भी बेसब्री से इंतजार रहा हो… उस आने वाले पल का हश्र भी… चले जाना ही होता है… और पल ही नहीं वो कल हो या फिर साल या युग ही हो…
2021 भी जाने को है…
और हर साल की तरह ही इस जाते हुए 2021 में मैं;  मेरे आप सभी दोस्तों, अजीजों और करीबियों से फिर से वही गुजारिश कि… आप जो अकसर मेरी तारीफें मुझसे करते रहे… मुझे मेरी अच्छाइयाँ बताते रहे.. वो अच्छा था … अच्छा लगा भी…  मगर… और भी अच्छा हो अगर आप मुझसे मेरी उन नादानियों, नाकामियों, कमजोरियों के साथ साथ मेरी वजह से किसी को भी हुई परेशानियों की शिकायत भी मुझसे करें… जो आपने देखीं या या मेहसूस की…
ताकि मैं; मेरी उन नालायकियों को भी, जिन्हें मैं खुद तबज्जो ना दे पाया होऊँ, जान सकूँ,  2021 के इन बचे खुचे लम्हों में दूर करने की कोशिश शुरु कर सकूँ…
.
साथ ही 2022 के लिये मेरा रिजाल्यूशन भी बताना चाहता हूँ…
माननीय प्रधानमंत्री जी के, 2025 तक, भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी बनाने की दिशा में  होते प्रयासों में मेरे सम्पूर्ण योगदान का है, (यानी ‘मुझ इकाई भारत’ के श्रेष्ठतम योगदान का है… )  2022 में मुझे मेरी आय 10 गुणा और अगले 5 साल में 500 गुणा बढ़ानी है… !
आपका #रिजाल्यूशन2022 भी जरूर शेयर कीजिएगा!
धन्यवाद्!
– ‘सत्यार्चन’

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s