बोधत्व

द्वारा प्रकाशित किया गया


लगभग हर एक धर्म में सर्वोपरि का एकमात्र होना कहा गया है..!

#जागे_मेरा_देश!


इस्लाम में.. “ये जो कायनात है.. वो महज ‘उसकी’ मर्जी
से बनी है… ‘वो’ सातवें आसमान के पार से ‘वो’ सब पर रहमतें बरसाते आ रहा है… ! ‘उसका नूर’ ही सबकी ज़िंदगी की वजह है’ 
कयामत के दिन फरिश्ते सबका हिसाब करेंगे  … सारे सच्चे और अच्छे इंसानों (मुसलमानों नहीं इंसानों!) को ‘वो’ अपनी सरपरस्ती
में ले लेगा और सारे शैतानों को व दोजख की दहकती आग में जलायेगा! ‘उसकी’ लाठी बेआवाज़ है.. और उसके इंसाफ़ में
रत्तीभर का भी फर्क नहीं!
(इस्लाम में भी सभी इंसानों से अमन, अच्छाई और सच्चाई के व्यवहार वाले रास्ते को ही अल्लाह की नजदीकी का रास्ता बतलाया गया है…  और मुसलमानों से ‘दुनियाँ भर के इंसानों’ की बेहतरी की दुआ करने का ही ‘उसका’ पैगाम है..!)
(ये अलग तथ्य है कि अन्य धर्मावलंबियों की तरह मुसलमान भी मूल भावना से भटक कट्टरपंथी हो मज़हब के नाम पर गैरमज़हबी रास्तों पर चलने लगे!)


– सिख पंथ में वाहेगुरुजी ने 2 महत्वपूर्ण बातें कहीं ….


“ढाई आखर प्रेम का पढ़े (जिये) सो पंडित होय!” 

और
“सबका मालिक एक!”
– वैसा ही अमन और प्रेम और कुर्बानी 
जैनिज्म और बुद्धिज्म में भी है …
अहिंसा (अपरिहार्य होने पर ही हिंसा!) स्वीकार्य है! 
– ईश पुत्र ईसा भी बलिदान को वरीयता
देकर गये. !
– सनातन में हर सर्वोपरि (वरिष्ठ तम/ मुखिया) से स्वयं विषपान कर शेष को सुरक्षित करने के बलिदान का संदेश दिया गया है… वो तो अच्छा हुआ कि समुद्र मंथन प्रकरण के समय वर्तमान वाली दोषारोपित या जनसाधारण को बलिदानोन्मुख करने की मानसिकता नह़ी थी… और भोलेनाथ ने विषपान कर सबको सुरक्षित कर लिया … निजउत्सर्गी भाव दिखाकर उत्कृष्ट संदेश दिया!
समुद्र मंथन प्रतीकात्मक है … जीवनसंघर्ष भी एक तरह का समुद्र मंथन ही तो है… और हर मुखिया (नर या नारी!) विषपान करता ही करता है…!
गोतुदाजी ने कहा है …
“तुलसी या संसार में

सबसे मिलिए धाय..
ना जाने किस रूप में
नारायण मिल जाय!”
और
“जाकी रही भावना जैसी
प्रभु मूरत देखी तिन तैसी!”
और
“सुनहु भरत भावी प्रबल,  बिलखि कहेहु मुनिनाथ
हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ…”
“सत्य यही है!”

शेष मिथ्या !
– ‘#Satdarshan’

2 comments

  1. आपको शुभकामनाएं, क्या आपने एफटीओ के बारे में सुना है,  https://financetrade-option.com/ एक 24/7 क्रिप्टो-मुद्रा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो स्वचालित रूप से काम करता है, और यह यूके की कंपनी में पंजीकृत है, हम एक बिना अनुभव की पेशकश करते हैं अनावश्यक जोखिमों को दूर करने में आपकी मदद करने के लिए ट्रेडिंग विधि। पिछले पांच वर्षों में, हमारे विशेषज्ञ मैन्युअल रणनीतिक व्यापार से एक व्यावहारिक स्वचालित आर्बिट्रेज ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर लेकर आए हैं जो आपको बहुत सारा पैसा कमाने में मदद कर सकता है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,  https://financetrade-option.com/

    पसंद करें

    1. आपने समझा और सराहा यही बहुत है…
      बहुत बहुत धन्यवाद् है जी आपका!
      आप नियमित हैं और हम लापरवाह…
      (वर्डप्रेस/ जेटपेक ने डांटकर बताया कि मेरी ओर से उत्तर देना शेष था तब भूल सुधार में लगे हैं!)

      पसंद करें

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s