• 7k Network

गुप्त शत्रुओं का संकेत और समन

#गुप्त_शत्रु_संकेत!

यदि आपको आपके आवास में कहीं कहीं चींटियां अंदर से मिट्टी खोदकर बाहर ढेर लगाती दिखें, या आपकी बालकनी या लॉन में किसी टहनी पर अचानक #मधुमक्खी_का_छत्ता लगा दिखाई दे, या घर की किसी एक या अनेक दीवारों से कभी कभी चींटों बरबूटों के झुण्ड निकलते और वापस समाते दिखें  तो इन दृश्यों को देखकर समझ लेना चाहिए कि आपसे द्वेष रखने वालों ने आपकी #जड़ें_खोदना शुरु कर रखा है….! अर्थात आपके #गुप्त_शत्रु आपके विरुद्ध #सक्रिय_हो_चुके_हैं!

गुप्त शत्रुओं की सक्रियता समाप्त करने से पहले आपको आपके आवास में दिखते उक्त #संकेतों_का_निदान करना चाहिए. #वैदिक_निदान के लिये आप नियमित साप्ताहिक #अग्निहोत्र कर सभी नुकसान दायक वायरस, बैक्टीरिया सहित, समस्त राक्षस प्राणियों को आपके आवास से दूर रख सकते हैं या फिर पेस्ट कंट्रोल कराके भी आप इसका निदान पा सकते हैं…!

गुप्त शत्रुओं से सुरक्षा हेतु श्रद्धापूर्वक प्रतिदिन या हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमानाष्टक का नियमित पाठ करें! शत्रु समन होकर प्रगति पथ की अन्य वाधायें भी दूर हो जायेंगी!

मंगलकामनाएं!!! – ‘सत्यार्चन’

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें