सुख के साधन

द्वारा प्रकाशित किया गया

आपके सुख के साधन सदैव आपके हाथ ही हैं—-
और यह मेरा अनुभव है !
श्रीमद्भागवद्गीता, पाक कुरान ,द ग्रेट बाइबल , गुरु ग्रन्थ साहिब—-
आदि धर्म ग्रंथों
एवं सद्गुरु महाराज सहित
कई अन्य विद्वानों का भी यही सन्देश है.. जिसे मैंने मेरे जीवन में उतारकर
जीवन सरल व सुखी बनाने में सफलता पाई है …
सारे रिश्तों, नातों, मित्रों आदि के प्रति कुछ भी करते समय
एक भाव जन्मता है कि मैं इसके हित साधन में सहायक हूँ
फिर अगले ही पल एक आस जगती है कि
इसे लगना चाहिए , इसे मानना चाहिए कि
ऐसा मैं कर रहा / रही हूँ
मेरी आवश्यकता पर इसे भी ऐसा ही करना चाहिए ….
आदि…. आदि….
यही वे प्रतिफल की इच्छाएं हैं जो
दुःख / कष्ट का कारण हैं .
हम किसी के भी प्रति {स्वयं अपने प्रति भी }
कुछ भी करते हुए यदि यह भाव रखें कि
मैं ऐसा इसीलिये कर रहा/ रही हूँ कि
मुझे ऐसा करने की ईश्वरीय प्रेरणा मिली है
या मेरे विवेक अनुसार इस समय
ऐसा ही किया जाना उचित है
मैं केवल सद्भाव से अपना कर्त्तव्य कर रहा /रही हूँ
जरुरी नहीं कि इसका सबसे अच्छा /अच्छा ही परिणाम आये
हो सकता है इससे भी अच्छा कुछ हो सकता था
हो सकता है इसका परिणाम अच्छे के स्थान पर बुरा हो
  किन्तु
मेरे विवेक अनुसार मैंने अच्छे के लिए ही ऐसा किया
यदि इससे उसका बुरा भी हो तो मुझे आहत नहीं होना है
अच्छा हो तो इस बात के लिए घमंड ना कर आनंदित होना है कि
मुझे ऐसा अच्छा कार्य करने का ईश्वर ने अवसर दिया
जिसके प्रति मैंने किया उसके लिए ऐसा होना ही था
यदि मैं ना करता / करती तो भी उसके साथ ऐसा होना
{अच्छा /बुरा } पूर्वनिर्धारित था .
बस यही निष्काम कर्म है
यही है नेकी कर दरिया में डाल
जब इस तरह का भाव जाग्रत होना संभव हो जाता है
तब कुछ नए अनुभव होते हैं
केवल सुख के अनुभव
थोडा और विचार कीजिये
आप उनके लिए दुखी हो लेते हैं जिनके लिए आपने बहुत कुछ किया
लेकिन वो आपके लिए बहुत कुछ
/ जरा भी
/ कुछ भी  नहीं कर पाए
.
अब एक और बात सोचिये
उन लोगों के बिषय में सोचिये
जिन्होंने आपके लिए
बहुत कुछ
/ कुछ भी
अच्छा किया
शायद तुरंत बहुत कम लोग याद आयें किन्तु
थोडा जोर डालने पर थोड़े बहुत लोग याद आ ही जायेंगे
[ये तुरंत याद इसीलिये नहीं आ पाते हैं क्योंकि यह हमारा सामान्य
मानव स्वाभाव है.
हम हमारे प्रति किसी के कुछ किये को
अधिक किया नहीं मानते .
यही उनके साथ भी होता है जिनके लिए हमने कुछ किया,
जो हमारे लिए महान लगता है—
लेकिन उसकी नजरों में उतना महत्वपूर्ण नहीं होता ]
खोजने पर मिले उन कुछ लोगों पर
जो लोग आपके ही अनुसार आपके लिए
कुछ हित संवर्धन का कारण बने
उनमें से कितनों को प्रतिफल में आप कुछ कर पाए .
कई ऐसे लोग आपकी लिस्ट में मिल जायेंगे
जिनके लिए अच्छे के प्रतिफल में आप
उतना
/ कुछ भी
अच्छा नहीं कर पाए होंगे / होंगी.
यहाँ तक कि कईयों को तो
आप कृतज्ञता तक प्रकट नहीं कर पाए होंगे /होंगी .
यही तथ्य उस समय ध्यान में रखना चाहिए
जब हम दूसरी ओर हों .
जिस तरह आप उनके लिए कुछ खास नहीं कर पाए
जिन्होंने आपके लिए किया
उसी तरह वो आपके लिए नहीं कर पाते
जिनके लिए आपने कुछ खास किया
किन्तु यह “अच्छा ” होना निरंतर जारी है .
जरुरी नहीं प्रतिफल में वह व्यक्ति ही कुछ करे
जिसके लिए आपने कुछ किया.
प्रतिफल में
कहीं कोई और …. कई और …
आपके लिए शुभ कर रहा होगा / होंगे !
जैसे बरसात में आप जब हाथ में छतरी लेकर चलते हैं
तब बरसात से बचाने का कार्य
पूरी छतरी मिलकर करती है
जबकि आपके सीधे सम्पर्क में
छतरी की केवल डंडी ही होती है.
आपका पूरा ध्यान पूरी पकड़ डंडी पर ही होता है
बरसात से बचाने वाले परदे की ओर तो
आप देख भी नहीं रहे होते हैं
ऐसे ही जीवन यात्रा है
जिसमें कर्मफलों की बारिस हो रही है
और आपके हाथ में
आपके ” संचित ” *** सद्कर्मों की छतरी है.
कर्मफलानुसार यह बरसात
सुख, दुःख, दर्द या आनंद दे रही होती है !
कभी यह बरसात सुहानी लगती है
कभी साधारण
कभी मुसलाधार बारिस के साथ
झंझावात सा कष्ट दे रही होती है
तब हमारे हांथों में पकड़ी हुई
मजबूत से मजबूत छतरी भी
हमें भीगने से बचा नहीं पाती
यह बरसात कभी कम होती है तो कभी ज्यादह
कभी क्षणिक तो कभी लम्बे समय के लिए
…….यही प्रकृति है.

*** संचित कर्मों से मेरा आशय
आपके होश सँभालने से लेकर अभी तक के आपके कार्यों के
अतिरिक्त आपके पूर्वजन्मों के {यदि पूर्व जन्म में विश्वास हो },
पूर्वजों के , कुल के ,परिजनों के कर्मों का निष्कर्ष है .
( पूर्वजों के कर्मों का प्रभाव इसीलिये होता है कि आप
जन्म से स्वावलंबी होने तक और सामान्यतः बाद में भी
पूर्वजों द्वारा अर्जित  धन संपत्ति का उपभोग
भोजन, वस्त्र व्यवसाय आदि के रूप में करते ही हैं !
पूर्व अर्जित धन/ संपत्ति के अर्जन के मार्ग का प्रभाव
आप पर भी इसीलिये अवश्य ही पड़ता है!)

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s