
सामूहिक रूप से देखें तो देशों में से जापान एक ऐसा ही देश है जहां अनेक जीवित ज्वालामुखी और निरंतर भूकम्पों का प्रकोप दीर्घकाल से है.. इसीलिए जापानियों में शीर्षस्थ मानवीय जिजीविषा का जन्म हुआ होगा!
तुलनात्मक रूप से आज की दुनियां के छोटे से क्षेत्र में बसा जापान प्रगति में दुनियां के शीर्षस्थ देशों में एक है ! साथ ही सर्वाधिक शतायु लोग भी जापान में ही हैं!