बीते 15-20 सालों से इस डिजाइन पर उत्पादन शुरू करना चाह रहा था …! अर्थाभाववश नहीं कर सका …! फायनेंसर्स को भी ना समझा सका ! आज इनका विज्ञापन देखा तो मैं एक बार फिर मैं सही तो सिद्ध हुआ मगर साथ साथ.. एक और अनोखे उत्पाद पर अपने ब्रांड की प्रतिस्पर्धा में पराजित हो गया …!
मेरे जैसे ही वर्टिकल टर्वाइन का एक डिजाइन डेनमार्क के और एक और आस्ट्रेलिया के पास पेटेंटेड है एक सोलर थर्मल टर्वाइन न्युजीलैंड में है ! ये सब तो सरकारी सहयोग बिना संभव नहीं थे जो फायनेंस जुटाने से 100 गुणा कठिन था ! किंतु 50सों अनोखे #घरेलू, #कृषि, और #व्यावसायिक #उपकरणों को मेरे द्वारा बनाया जा सकता था ! जो ना हो सका और अब…
क्योंकि #नवोन्मेष एक दौड़ है और 20 साल बहुत बड़ी देर …!
#बहुत_उपयोगी है यह गमला आप इनसे लेकर देखिये!
