• 7k Network

स्वर्ग-नर्क का LIVE प्रसारण

स्वर्ग-नर्क का LIVE प्रसारण

ऊपरवाले ने, धरती वालों को स्वर्ग नर्क LIVE दिखाकर, उनकी सबसे बड़ी उत्सुकता को शांत करने का फैसला किया है!
आज दिन के 14:00 बजे IST से
लगातार 2-3 हफ्ते तक, हिन्दुस्तान के सभी नामी-गिरामी स्ट्रीट थियेटर्स की स्क्रीन्स पर लगातार
स्वर्ग-नर्क /
जन्नत-जहन्नुम/
Heavens-Hells
का शो LIVE
दिखाया जायेगा!

जिन्हें सुकून से ‘स्वर्ग के पूरे मजे लेने हैं’ वे शेयर्ड वीडियोज से दूरी रखते हुए घर / स्वर्ग में ही बने रहें!

जिन्हें स्वर्ग में रहकर भी नर्क देखने का शौक हो वे न्यूज चेनल्स पर और मोबाइल स्क्रीन्स पर ‘स्वर्ग में रहकर’ ही देखें!

जिन्हें इस लाइव शो का हिस्सा बनना है वे बिना मास्क आदि के सड़क पर तड़पते लोगों को आज रिकार्ड करने पहुंचें! (आने वाले कल में किसी तीसरे द्वारा आपको रिकार्ड किये जाने के प्रति आश्वस्त रहें!)

स्वर्ग तथा नर्क के सभी व्यवस्थापक बंधुबांधव; सुरक्षा के हर संभव साधन का, उपयोग करना ना भूलें!

स्वर्ग-नर्क का LIVE प्रसारण

स्वर्ग यहीं है! नर्क यहीँ! 
traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें