प्रेमालाप!
वो कहे ना कहे
बोले ना बोले
देखे या ना देखे…
जो दिल में बसते हैं..
दिल सुन ही लेता है
उनसे आती आहट…
मालूम होती है
उनकी हर हरकत…
तुम्हारी भी उन तक
पहुंचती ही है
असरदार हो अगर
तुम्हारी चाह
गहराई रखती हो आह
हो मगर उनको भी
तुम्हारी परवाह !
और ना हो तो
फुसफुसाओ
चाहे बोलो
चीखो
या
चिल्लाओ…
हर हद से गुजर जाओ
सब कुछ है बेकार…
बेमजा…
बेमतलब..!