• 7k Network

चुनावी फायदे के लिये निर्दोषों की जान से खेलती भाजपा…!

चुनावी फायदे के लिये निर्दोषों की जान से खेलती भाजपा…!

(बीबीसी समाचार प्रसारण सेवा अनुसार…)

बीबीसी समाचार सेवा ने भारतीय विदेश विभाग के उच्चाधिकारी के वक्तव्य सहित अंतरराष्ट्रीय संदर्भों को प्रमाण बनाकर, #बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अधिकृत हेंडल एवं अनेक वरिष्ठ राष्ट्रीय  नेताओं के नाम सहित बीजेपी के अफवाह फैलाकर  चुनावी लाभ पाने के प्रयास में असत का प्रचार कर युद्ध यूक्रेन में फँसे भारतीय बच्चों की जान से खेलने का नीच कार्य करने संबंधी समाचार प्रसारित  किया है…  यदि बीबीसी गलत है तो भारत सरकार बीबीसी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे …!
… किन्तु यदि बीबीसी सही है तो…  भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तथा बीजेपी शासित सरकार के शीर्षस्थ स्वयं प्रधानमंत्री जी को भी राष्ट्र से माफी माँगनी चाहिये !
यदि सहमत हैं तो कृपया लाइक, साझा, सब्सक्राइब कर समर्थन दें… !
बीबीसी पर प्रसारित समाचार के
संक्षिप्त अंश …

*यही झूठा दावा महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने आधिकारिक हैंडल से शेयर किया था. इसे भी कम से कम 6 प्रमुख भाजपा नेताओं ने अपने वेरिफाइड हैंडल से शेयर किया, जिनके लाखों फॉलोवर हैं. इस झूठे दावे को साझा करने वाले कुछ प्रमुख नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन और तरुण चुग, भाजपा गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला और दिनेश देसाई जैसे युवा नेता शामिल हैं.*
.
*इनमें से कई ट्वीट्स में झूठा दावा किया गया है कि “मोदी वह करने में कामयाब रहे जो अमेरिका, नेटो और यूरोपीय संघ नहीं कर सके. कुछ ट्वीट्स में पीएम मोदी के पोस्टर और #ModiHaiTohMumkinHai जैसे हैशटैग थे.*
*
पूरे समाचार का लिंक-
.
[ बीबीसी न्यूज़ – क्या भारतीयों के निकलने के लिए रूस ने खारकीएव में कुछ घंटे के लिए हमले रोके थे?
https://www.bbc.com/hindi/international-60649011 ]

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें