“मेरे दावा है कि बात बड़े दू…ऊ…ऊ..र तक पहुँची है..!”
“बात धर्मांधता के प्रचार प्रसार और प्रभाव की है.. जातिवाद .. नश्लवाद के बढ़ाव की है..!”*
*”सर्वथा अशिक्षित, अर्ध-शिक्षित और नवशिक्षितों में नवविचार या निजविचार या नवाचार की क्षमता अर्धविकसित ही होती है… वैसी ही स्धिति भारतीय हिन्दुओं और मुस्लिमों, दोनों, की है…!”*
गणेशजी की मूर्ति के दूध पीने की चमत्कारी सूचना को सुनते ही समूचे हिन्दुस्तान के अधिकांश हिंदुओं को भर.. दोपहरी में घरों या आफिसों से निकलकर सड़कों पर लाइन में लगते देखते आई है ये दुनियाँ…!सभी अकर्मण्य श्रद्धालु भगवान जी को दूध पिलाकर, वो माँगने की लालसा पाल लेते हैं, जो उनकी क्षमता से ऊपर या बहुत ऊपर हो…! फिर वह धन हो.. वैभव हो… या प्रभाव ही हो..!
ऐसे तर्कशक्ति रहित देश में यदि राजनैतिक दल अफवाहों वाली राजनीति पर उतारू दिखें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिये.. चाहे फिर वो राजनैतिक दल कोई भी हो…! क्योंकि *लोकप्रियता की ओर बढ़ने का सबसे सबसे आसान पथ है अफवाहें फैलाना…!और ‘वो’ ऐसा ही करके बखूबी दिखा भी रहे ही हैं…! देखिएगा!!*
*”और ऐसा ही हो भी रहा है…!*
रूस यूक्रेन युद्ध के तेज प्रकाश में दुनियाँ सो नहीं पा रही … जागी हुई है.. दुनियाँ की आँखें और कान भी खुले हुए हैं.. !
*ऐसे में कहीं से भी उठती… छोटी छोटी चीखें भी… दूर … तक असर करने वाली हैं …इसीलिए कर भी रही हैं…!*
.
बीबीसी न्यूज़ – जहांगीरपुरी हिंसा पर महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने मोदी से पूछा सवाल
https://www.bbc.com/hindi/india-61137832