दुष्कर्म पल रहे हैं, तभी दुर्दिन चल रहे हैं!
कल 30 अक्टूबर की सुबह सुबह #हैलोवीन उत्सव में #भगदड़ से 150 से अधिक की मौत का #समाचार सुनकर #मन_द्रवित_हो_गया था! साथ ही इसी दिन #छठ_पूजा होने के कारण आशंकित भी हुआ मन …! और रात को सोने से पहले छठपूजा पर मोरवी दुर्घटना में बड़ी (100 से अधिक की) जनहानि के समाचार ने सोना मुश्किल कर दिया! इसी दिन, दोपहर में, मैंने #फेसबुक_लाइव पर #निकट_भविष्य_में ही #प्रलय_के_आगमन_की_संभावना सहित #व्यक्तिगत, #पारिवारिक, #सामाजिक और #राजनैतिक_सदाचार की आवश्यकता पर #सम्भाषण भी किया था…
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1354582501949019&id=100001326156946&sfnsn=wiwspmo/
गुजरात ब्रिज हादसे के दर्दनाक VIDEO: टूटे पुल पर जान अटकी थी; कोई तैरकर बच आया, तो कोई कंधे पर लाश लिए भाग रहा था
https://dainik-b.in/FOnv2FGNyub