हम हिन्दुओं के केवल 1 ही मंदिर के ही पास देश के शीर्षस्थ 20 धनाढ्यों के बराबर संपत्ति है! देश के धनाढ्य संस्थानों में तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट का स्थान 13वा है और केवल रिलायंस, टाटा आदि 12 औद्योगिक संस्थान ही तिरुपति मंदिर ट्रस्ट से अधिक संपन्न हैं!
इसीलिए यदि कोई यह समझता है कि हिन्दुत्व असमर्थ है… तो वह भ्रमित है!
तिरुपति मंदिर के पास है 2.26 लाख करोड़ की संपत्ति: ट्रस्ट ने कहा- 10.3 टन सोना और 16 हजार करोड़ रुपए बैंकों में जमा
https://dainik-b.in/I0RsrtakJub