.
गीतिका बन गई हो
नव वीथिका बन गई हो!
.
दीवान किसी शायर का
या फिर ग्रंथ हो कोई..
या अनजाने में अंतर्मन की गीतिका बन गई हो…
.
मेरे स्वप्निल सृजित
सुरभित से स्वर्ग की..
नव वीथिका बन गई हो..
.
गहराती प्यास छूटती राह टूटती साँस के पल की
मारीचिका बन गई हो..
.
गीतिका बन गई हो
नव वीथिका बन गई हो!
.