भव्य एवं बहुरंगी कार्यक्रम संपन्न
!
.
सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक, नैदानक, मोटिवेटर, पर्यावरणविद् एवं मानवाधिकार संरक्षण सक्रिय “सत्यार्चन सुबुद्ध” जी के ज्येष्ठ पुत्र व पुत्रवधू अभिनव-आकांक्षा के आंगन के प्रथम पुष्प परम यशस्वी चिरंजीवी आद्विक के प्रथम जन्मदिन पर विगत 26 मई को एक भव्य बहुरंगी समारोह का आयोजन “होटल राजहंस अभिनंदन” में हुआ।
आद्विक के जन्मदिन एवं जन्मोत्सव इस समारोह में आद्विक के परिजन व प्रियजन भारत के विभिन्न प्रदेशों (उप्र, उत्तराखंड , राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि) से आकर आज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिससे खुशी का यह उत्सव, महान उल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
.
सत्यार्चन सुबुद्ध जी ने पूरे परिवार की ओर से समस्त आगंतुकों के आगमन एवं उत्साहपूर्ण सम्मिलन के लिए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Author: Sathyarchan VK Khare
यथार्थ ही अभीष्ट हो स्वीकार विरुद्ध हो भले..!