• 7k Network

शुभ सूचना

#शुभ_सूचना !
गत #पावन #पुनीत #पुण्य #श्रावण_पूर्णिमा के दिन “सर्वेभवन्तु सुखिना” समर्पित शुभकार्य का श्रीगणेश हुआ।
जिसकी सूचना देकर हम आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं !
.
आज जगत विख्यात #गोपालक #भगवान #श्रीकृष्ण के जन्म-दिन पर “खुली #गौशाला” का उद्घाटन है!
.
समस्त #निराश्रित जन, #पशु #पक्षी, #पीड़ित_प्राणी, #वृद्धजनों सहित, अन्य #अशक्त, #निशक्त , #बेसहारा लोगों के लिए ससम्मान स्वस्थ एवं पर्यावरणीय प्राकृतिक वातावरण में स्वस्थ जीवनयापन हेतु #आश्रय_स्थल यानी #सेवाधाम को साकार करने हेतु #आधारशिला महाबड़िया, कोलार रोड, भोपाल में रखी जा चुकी है!
.
यहां #पर्यावरण_संरक्षण कार्यशाला, #अपशिष्ट_प्रबंधन_शोध शाला, #नवोन्मेषी_जलप्रबंधन कार्यशाला जैसी #मानवहितकारी #महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर भविष्य में कार्य किये जाने की प्रेरणा है।
.
सद्भावी मित्रों एवं संस्थाओं के आशीर्वाद से “#सतदर्शन” ने #भोपाल में 25 एकड़ जमीन किराया खरीद पर अनुबंधित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है।
पहले 5 एकड़ पर पजेशन भी मिल चुका है!
.
श्रावण पूर्णिमा से खुली #गौशाला (पशु-पक्षीशाला) की संकल्पना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है!
.
इस दिशा में चलने के लिए हमारे प्रेरक, आशीर्वाद प्रदाता एवं सहयोगी हमारे समस्त मित्र गण एवं उनकी संस्थायें हैं-
इनमें मुख्यतः #विश्वगुरु_भारत_फाउंडेशन_ट्रस्ट (दिल्ली), #सेवाधाम (संचालक भाई @SudhirGoyal ji, अंकित ग्राम, उज्जैन), निरोग भारत अभियान, भोपाल, संचालक श्री @Govind Bhutda ji, #आरोग्यं_सुख_सम्पदाम्_ट्रस्ट (नईदिल्ली), #इत्र (संचालक @Dr Sachchidanand Shandilya ji), श्री श्री पंचानन ट्रस्ट नांदनेर, (संचालक श्री देवेन्द्र पटेल जी), वैदिक कृषि वैज्ञानिक @Dr Rishi Sagar जी, सुप्रसिद्ध लेखक @Dr Ashok khandelwal ji, मशहूर प्राकृतिक चिकित्साविद @Dr Sapna Gupta ji, @DrPoonamHazela ji, मशहूर शायर @Talib-Bhopali जी, भाई @Sanjay Sharma जी, भाई @Vinay Tiwari जी, एवं अन्य समस्त, परिजन , मित्र, शुभचिंतक।
.
हमरा यह प्रयास संभवतः आप सबको आनंदित, प्रेरित और उत्साहित करे!
इस उद्देश्य से आप सभी से इस सूचना को साझा करते हुए हम हर्षित हैं !
आप सभीसे तन-मन से सहयोगी होने की अपेक्षा है, और निवेदन भी है!
.
समस्त सहृदयी जन सादर आमंत्रित हैं!
– “सत्यार्चन सुबुद्ध”

Sat Darshan
Author: Sat Darshan

Leave a Comment





यह भी पढ़ें