मैं आप सबके उत्साह और समर्पण का सम्मान करता हूँ मित्र ….
किन्तु मुझे भविष्य के दर्पण में इसके साथ-साथ और भी बहुत कुछ स्पषट सा दृष्टिगत है यथा-
1 – माननीय नरेन्द्र मोदी जी 2021 तक निर्विध्न भारत की सत्ता की बागडोर सम्हाले रखेंगे!
2- सन् 2021 में वर्तमान मुद्रा परिवर्तन जैसे किसी विशेष निर्णय से उनके निकटजन ही उनके प्रबल विरोधी हो जायेंगे!
3- 2021 में मोदीजी राजनैतिक जीवन से स्वयं को सदा के लिये दूर कर लेंगे!
4- इसी वर्ष भाजपा का अंतर्विरोध भाजपा का विघटन करायेगा !
5- 2022 के प्रारंभ में मध्यावधि चुनाव दिख रहे हैं ! जिनमें मोदी विहीन भाजपा का हश्र आज की कांग्रेस सा होगा!
6- कांग्रेस, या आआपा, या सपा, बसपा, जद, आदि वर्तमान बड़े दलों से अलग कोई नई पार्टी जिसका अभी अस्तित्व भी नहीं है सत्तासीन होगी!
7- उस नवोदित शक्ति के नेतृत्व में, मोदीजी जैसी तेजी से सत्ता-संचालन की भूख होगी जिससे 2027 तक भारत विश्व की सर्वोपरि शक्ति के रूप में स्थापित होगा!
मेरी अन्य, विगत सत / असत प्रमाणित, जैसे 2014 के चुनावों में भाजपा का अकेले स्पष्ट बहुमत पाना, ओबामा के बाद अमेरिका का पतन होना जो 2012-13 में लिखा था, होता दिख रहा है, चीन में आंतरिक विद्रोह होने को है, आदि
भविष्यवाणियां मेरे अन्य ब्लाग https://swasaasan.blogspot.com के ‘सत् दरबार’ पृष्ठ पर उपलब्ध हैं!
1 thought on “#SatyAlert -2”