पहले ऐसी बर्बरता और मॉबलिंचिंग जैसी घृणित घटनायें केवल बिहार और सीमावर्ती उत्तरप्रदेश में ही यदाकदा सुनने मिलती थीं! मीडिया मुगल के महाप्रचार प्रसार और जिम्मेदारों के प्रश्रय की परिणामस्वरूप अब पूरे देश में बर्बरता व्याप्त है ! इसे ही अराजकता कहा जाता है!
इसी अराजकता के राष्ट्रीय प्रसार की आशंकाएं हम जैसे लेखक विगत 5-10 वर्षों से व्यक्त करते आ रहे हैं और हमेशा से जिम्मेदार नकारते रहते हैं!
अब यह अराजकता नहीं है तो क्या है? इंदौर में दो नाबालिगों से बर्बरता: मोबाइल चोरी के आरोप में पहले पीटा, फिर ऑटो से बांधकर घसीटा
https://dainik-b.in/qJmKFhD0vub