• 7k Network

Corona Effect: सवा महीने से दुकानें बंद, 200 करोड़ रुपये का रोज नुकसान उठा रहा बाजार

खास बात यह है कि इस 200 करोड़ के नुकसान में केवल छोटे और मझौले व्यापारी ही हैं…
“देश की जीडीपी में 80% का योगदान देनेवाले”,  विशेष कृपा प्राप्त, सर्वोच्च उद्योगों ने तो; विगत तथा चालू वर्ष में भी व्यवसाय तथा लाभार्जन दोनों में ही उल्लेखनीय वृद्धि प्रदर्शित की है…!
इसीलिये आम भारतीयों को डरने, घबराने या परेशान होने की जरा भी जरूरत नहीं है.. हमारी आर्थिक विकास दर अधिक प्रभावित नहीं होगी… देश की वैश्विक छबि अक्षुण्ण बनी रहेगी!
बस इस विपरीत समय में
यदि “साधारण घरों में” 4-4 रोटी खाने वाले 4-4 सदस्य हैं तो प्रत्येक परिवार के “2-2 सदस्य ही” 2-2 रोटी खाकर ही काम चलायें…
जल्द ही हम 5 ट्रिलियन आर्थिक शक्ति भी होंगे और अच्छे दिनों के साक्षी भी…!

Corona Effect: सवा महीने से दुकानें बंद, 200 करोड़ रुपये का रोज नुकसान उठा रहा बाजार http://dhunt.in/fJuEN?s=a&uu=0x293ce313d8abb7ef&ss=pd Source : “नईदुनिया” via Dailyhunt डाउनलोड करें: http://dhunt.in/DWND

इसी दौर में बिग बास्केट, रिलायंस, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि की दीवाली मनी…. प्रतिष्ठित श्रोत पर जाकर देखिएगा – https://www.amarujala.com/business/business-diary/grocery-business-tata-to-acquire-big-basket-will-compete-with-amazon-and-reliance

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें