Aaj Kuch Alag Karna Hai

द्वारा प्रकाशित किया गया

विज्ञान भारती

Dil Ki Guftagu

आज कुछ अलग करना है फिर से अपना बचपन जीना है
फिर से वही शरारतें ,  फिर से वही  सारे बातें
हर वह  छोटे पल का एहसास
आज फिर से वही सारे पलों को समेटना है

Ab Khud Kuch Karna Paray Ga Ab Khud Kuch Karna Paray Ga (Photo credit: Wikipedia)

आज कुछ अलग करना है , फिर से बीती बातों को दोहराना है
फिर से वही बारिश में भीगना और मिटटी के प्याले में चाय पीना
तपती  धुप में खट्टे कैरी खाने का एहसास
आज फिर से वही मीठे पलों को  सम्भालना है

आज कुछ अलग करना है ,  फिर से कुछ शिकायतें करनी है
फिर से वही भाई  बेहेन का झगड़ा , फिर से मम्मी से  डांट खाना है
छुट्टियों के मौसम का वह एहसास
आज फिर से वही रिश्तों का डोर सींचना है

आज कुछ अलग करना है अपने ज़मीर से जुड़ना है
फिर से वही कही अनकही बातों को  कहना है
कशिश…

View original post 128 और  शब्द

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s