विज्ञान भारती
(ELECTROMAGNET)विद्युत् चुम्बक एक एसा उप्करण है
जो विजली से
काम करता है और लोहे
की बस्तुओं को अपनी और
आकर्षित करता है।
जब
किसी लोहे की छड़
को इंसुलेटेड कोपर के तार से बहुत
बार लपेटा जाता है
और उसमे विद्युत्
गुजारी जाती है तो बह लोहे
की छड़
चुम्बक बन जाती है । जब विद्युत्
आपूर्ति बंद होती है
वह फिर से लोहा बन
जाता है।
क्या क्या सामग्री चाहिए
:: लोहे की किल या छड़
::.इंसुलेटेड ताम्बे की तार कुछ
मीटर
::.बेटरी
बनाने की बिधि::.
अपने घर में विद्युत् चुम्वक
बनाना कितना आसन काम
है, यह शाईद तुमने
कभी सोचा भी नही होगा ।
चलो आज ये राज
भी खोल दिया जाए । कोइ
भी लोहे की छड जैसे कोइ
कील, बोल्ट ले लो। इसे
अछी तरह से साफ कर लो।
उसके
बाद इसके ऊपर (insulated) इंसुलेटेड (cu) कोपर के
तार लपेटो और अंत में
तार के (insulation)…
View original post 47 और शब्द