कम्प्यूटर आज से समय की सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली मशीन है और कहा जाता है कि यह मनुष्य से कहीं बढकर है, इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है, हमारे हिसाब से कम्प्यूटर केवल आपके जरूरत की मशीन है,जिस प्रकार आप हाथ से कोई दीवार या पत्थर नहीं तोड सकते थे तो आपने हथोडे को बनाया, उसी प्रकार आपने कुछ जरूरी काम करने के लिये कम्प्यूटर को बनाया, तो इसकी तुलना हमसे कैसे हो सकती है – रंगों की पहचान के मामले में जहॉ तक रंगों में अंतर करने की बातहै तो मनुष्य की ऑख लगभग १ करोड रंगों में अंतर कर लेती है, लेकिन एक ३२ बिट का कम्प्यूटर १ करोड ६० लाख रंगों में अंतर कर पाता है। गणना करने में मनुष्य का इस मामले में कम्प्यूटरसे पीछे हैं, जीहॉ मनुष्य का दिमाग२ या ३ अंकों की गणना बडे आराम से कर लेता है, लेकिन…
View original post 826 और शब्द