स्वछ्छता? आपका वरदान स्वयं आपके लिए!
-लेखन हिन्द- (Indian Write-ups ) -सत्यार्चन
प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी का पत्र
मित्रगण;
माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारत की 9 महा-विभूतियों को अपने अभियान में सम्मिलित होने न्योता भेजा था…
वही संदेश मुझे भी 26 सितंबर को प्राप्त हुआ
किन्तु मेरे जैसे साधारण व्यक्ति की प्राथमिकता परिवार का पालन होने के कारण
मैं शासकीय सेवा में हूँ
और स्थानांतरण प्रक्रिया में अति व्यस्त होने के कारण आज ही इस मेल को देख सका हूँ!
माननीय प्रधानमंत्री जी और आप सब शायद मेरी इस भूल को क्षमा करेंगे!
मित्रो; माननीय प्रधानमंत्री जी का “स्वच्छता अभियान ” का आव्हान
मुझे मेरा अपना सा अभियान लगा …
कारण मैं भी 25 साल से यही आव्हान करता रहा हूँ !
और स्वयं इसपर चलता आया हूँ!
कुछ ऐसी ही बातें मैंने मेरे इसी ब्लाग पर उपलब्ध लेख
“मेरा राज देश पर तो देश का दुनिया पर”
में लिखा भी है!
इस लेख का “मैं ” जैसे साकार हो उठा है
माननीय मोदीजी…
View original post 452 और शब्द