मैं भारत…. हूँ गौभक्षक !!!
क्या आप जानते हैं कि दुनियाॅ भर को सर्वाधिक गौमांस कहाँ से प्राप्त होता है?
भारत से !
कौन – कौन इस गौहत्या के व्यवसाय में सम्मिलित होकर गौमांस की रोटी खाता है ?
हर भारतीय नागरिक!
किस-किस को फायदा है कौन है जिम्मेदार ?
पूरे देश को फायदा है और भारतीय प्रशासन जिम्मेदार है!
ऐसे कैसे ?
अधिकृत आँकड़े अधिकृत व्यवसाय पर ही आधारित होते हैं ना !
अत: भारत से गौमांस का अधिकृत निर्यात,
शासकीय या शाशन से विधिवत मान्यता प्राप्त व नवीनीकृत, बूचड़खानो से ही होता है !
भारत को पर्यटन के बाद सर्वाधिक विदेशी मुद्रा गौमांस के निर्यात से ही होती है !
मैं शर्मिंदा हूँ कि मैं वो दोगला हिन्दू हूँ जो दूसरों के गौमांस भक्षण से व्यथित हूँ
और
स्वयं अपने भारतीय परिजनों को गौमांस के व्यवसाय से अर्जित आय से विकास व विलासिता के साधन करते देख रहा हूँ!
मैं शर्मिंदा हूँ!!!!!!!!
Reblogged this on लेखन हिन्दुस्तानी.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
nishchit ham sharminda hain…….
bahut hi sachchi baat kahi apne……bahut khub.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
बहुत बहुत धन्यवाद् जी आपका!
आप बहुत नियमित हैं और हम …
(वर्डप्रेस/ जेटपेक ने डांटकर बताया कि मेरी ओर से उत्तर देना शेष था!)
पसंद करेंपसंद करें
सबके के साथ ऐसा होता है।😊😊
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
सही में?
मगर है तो ग़लत !
सुधार का संकल्प लेता हूँ!
पसंद करेंपसंद करें