“हवन?” सबके हित में.. सबके साथ.. सबका हित सबके हाथ…! (1)

द्वारा प्रकाशित किया गया

“हवन?” सबके हित में.. सबके साथ.. सबका हित सबके हाथ…! (1)

💐सबके शुभ में सबका सहयोग अपेक्षित है… प्रतीक्षित भी… और सदैव रहेगा!💐

कोरोना के आगमन से बहुत पहले  यज्ञ/ हवन / अग्निहोत्र/ धूनी/  धूप/ दीप/ केंडिल्स / लोभान/ गुग्गुल पर पौराणिक काल के ऋषिमुनियों से लेकर गायत्री परिवार, आर्यसमाज जैसे अनेक अन्य संस्थानों के साथ साथ मेरे भी संकल्पनाओं आधारित निवेदन तथा प्रयोग अनदेखे ही किये जाते रहे!

यहाँ तक कि कोरोना की दस्तक से 13 साल पहले भारत में ही व 3 साल  पहले फ्रांसीसी वैज्ञानिक के लंदन में किये गये शोधों (जो यज्ञ/ हवन / अग्निहोत्र पर किये गये..!)    को भी लगातार अनदेखा किया गया!

ऐसी अनदेखी समूचे विश्व सहित भारत को भी घातक सिद्ध हुई… !

हवन पर किये गये शोधों के निष्कर्षों के परिणाम तथा प्रमाण…

हवन से लाभ के प्रमाण (1)-

2007 में हवन पर किये गये वैज्ञानिक शोधों का प्रथम तथ्यात्मक प्रकाशन (लिंक) –  https://www.livehindustan.com/astrology/highlights/article1-%C2%A0-576195.html

हवन से लाभ के प्रमाण (2) – 

https://navbharattimes.indiatimes.com/astro/photo/know-scientific-benefit-of-hawan-and-yagya-32855/

हवन से लाभ के प्रमाण (3)-

मैंने स्वयंं ही, अपने घर पर निरंतर अग्निहोत्र किया, तब जो अनोखे निष्कर्ष निकले उस पर रिकार्डेड मेरा वीडियो..

आप भी स्वयंं करके स्वयंं ही देख लीजिएगा!

लिंक- लिंक काम ना करे तो लिंक को कॉपी करके आपके ब्राउजर में पेस्ट करें और इस चमत्कारिक वीडियो को अवश्य देखें… दूसरों को भेजें… दिखायें…

https://youtu.be/SfT0BwwV7OE

जिसका जो खोना था…

खो गया…

जाने वाला चला गया…


जो खो गया सो खो गया ..।


जो चला गया सो चला गया…!


जो हाथ में बाकी रह गया..


अब तो वही सरमाया है…


उसी को सम्हाल लें…
बहुत सारे मार्गदर्शक और मददगार हाथ …. कंपनियाँ … वेबसाइट्स भी काम कर रही हैं…
उनमें से अनेक की जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है…! उन्हीं में से 1 मैं भी हूँ…


अब भी दुनियाँ बचाने के अभियान में… मेरे जैसे किसी के भी साथ जुड़ जाईये…
सतपथ के पथिक हो जाईये… आईये…

https://M.youtube.com/c/SwasasanSatyarchan

Or

https://youtube.com/c/SwasasanSatyarchan

One comment

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s