शर्म आनी चाहिए आपको; सरकार जी!

द्वारा प्रकाशित किया गया

रणवीर आलिया को उनके वक्तव्य “गाय का मांस खाने वालों से उन्हें ऐतराज नहीं!” के कारण यदि दर्शन से रोका जाना उचित है तो;  गाय की देह को टुकड़ों में काटकर, डिब्बों में भरकर, सारी दुनियां के सामने परोसने वालों को तो #सनातन_धर्म_से_ही_निष्कासित कर दिया जाना चाहिए ना?
हाँ या ना?
आत्मा से पूछकर जबाव दो!
… यदि आप या वो सच्चे हिन्दू हैं, तो करायें सारी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के जिम्मेदारों को हिन्दू धर्म से निष्कासित!
क्योंकि वर्तमान में इन्हीं जिम्मेदारों  द्वारा अधिकृत और नियंत्रित व्यवसाय के माध्यम से, सारी दुनियां में, सबसे अधिक गायों की देह के डिब्बा बंद टुकड़े, भारत…  कोई और नहीं स्वयं भारत देश परोस रहा है!
शर्म आनी चाहिए समस्त सनातन संस्कृति समर्थकों को… और बजरंग दल विहिप, रास्वसं सहित तथाकथित हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार जी आपको भी…!
क्षमा कीजिए.. ऐसे घृणित व्यवसाय में आपकी सहभागिता होने से; आप मे़ंं से किसी को भी, हिन्दू कहलाने तक का अधिकार नहीं!
हिन्दू वादी कहलाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता!
#रणबीर_व_आलिया_भट्ट को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, कह डाली ये बात
https://www.publicvibe.com/post/1662648357354155491?utm_source=share&utm_medium=android&userid=1660014561874316019

मैं अपने क्षेत्र के तमाम लेटेस्ट लोकल वीडियो देखने के लिए पब्लिक वाइब ऐप यूज कर रहा हूँ। आप भी अभी करें डाउनलोड https://mapp.publicvibe.com/jysv/bd86f6f5

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s