रामराज काहू नहिं व्यापा..

द्वारा प्रकाशित किया गया

शुभ दीपावली!

यदि समस्त #मानवता… (विश्व का प्रत्येक मनुष्य), #श्री_राम जैसा होने के सच्चे प्रयास… प्रारंभ ही कर ले.. तो भी.. यह धरती #स्वर्ग_सी_सुंदर बन जाये…!

ऐसा क्या था #श्रीराम में?

श्रीराम को जानने से पहले #रामराज्य को जान लेना सहायक होगा… #गोतुदा ने रामराज्य का सार मात्र एक चौपाई में ही समाहित कर रख दिया है…

#दैहिक_दैविक_भौतिक_तापा, #रामराज_काहू_नहिं_व्यापा!

देखिए फेसबुक लाइव में … https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=488069859930859&id=100001326156946

अर्थात #श्रीराम_के_राज्य_में #नियति इतनी कृपालु थी कि श्रीराम के राजा रहते हुए किसी भी #देशवासी_को शारीरिक, मानसिक या सार्वजनिक, कैसे भी, कष्ट का सामना कभी नहीं करना पड़ा!

सनातन मान्यता में #राज_के_आचरण के अनुरूप ही प्रजा पर #ईशकृपा और ##कोपोंं_का_निर्धारण होता है! इसीलिए ऐसे दुखरहित #सम्पूर्ण_सुखमयी_रामराज्य का होना तो #तभी_संभव_हो_सकता था ना जब राजा #न्यायी, #तटस्थ, #स्थितप्रज्ञ, और स्वयं के व्यक्तित्व को द्विभाजित कर व्यवस्थापक व सामान्य हितग्राही दोनों में ही देखने में सक्षम हो? जब राजा #अपने_और_अपने_स्वजनों के हितों के प्रति #अनासक्त हो… संत-सम उदासीन हो… #राजकीय_व्यवस्थाओं और हितों को संरक्षित करने के लिए राजा; केवल सेना या जनता से ही बलिदान व परित्याग चाहने वाला ना हो बल्कि हर तरह के बलिदान व परित्याग के लिए सर्वप्रथम स्वयं ही तत्पर रहने वाला हो! जो राजा #अनुशासित हो और कानून व्यवस्था का #मात्र_रखवाला ही नहीं पालन करने वाला भी हो…! जो नैतिक मर्यादाओं से पूर्णतः आवद्ध रहता हो ! और पुरुषों में सबसे उत्तम होते हुए, राजा श्रीराम, मर्यादित जीवन जीने वाले ही तो थे!

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s