हम असफल ही ठीक हैं.. आप सफल हो जाइये!

द्वारा प्रकाशित किया गया
सफलता के सूत्र!
असफलता भी अच्छी है!

जीवनपथ पर चलने वाले पथिक #सफल_लोगों को देख प्रेरित होते ही हैं!
#दुर्भाग्यवश; #भौतिक_जीवन_में, #सर्वाधिक_सफल वे लोग हैं जो, अनावश्यक से यथाशीघ्र दूरी बना लेते हैं..!
जैसे आत्मनिर्भर होते ही माँ-बाप, भाई-बहिन से दूरी बना लेना! सात वचनों में बँधे #जीवनसाथी के प्रति #दायित्वनिर्वहन से स्वयं को दूर कर लेना..!  यानी #स्वार्थ_सधते _रहने तक की ही दोस्ती रखना.. और #स्वार्थ_सिद्धि_संभावित दिखे तो दुश्मन को भी गले लगा लेना..!
#चाटुकारों_को_पुरुस्कृत और #आलोचकों_को_दण्डित करना!
.
जिन्हें #भौतिक_सफलताओं की चाह हो
वे ऊपर लिखे को अपनायें…
.
हमें हमारी सत्य,  #सदाचार_और_सद्भाव आधारित असफलताओं से
इतनी शिकायत भी नहीं है
कि हम; हमारी ही
#अंतरात्मा_की_आवाज को
अनसुना कर, #असत_की_जय_जयकार करने लग जायें!

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s