उठते प्रश्न महत्वपूर्ण हैं…! आदिकाल से ही.. हर प्रगति.. खोज, शोध, सुविधा और ज्ञान के पीछे सर्वप्रथम कारक कहीं कभी उठा प्रश्न ही था! ‘सतदर्शन’ ऐसे ही शोधोन्मुख प्रश्नों का प्रारंभ कर रहे हैं…! उद्देश्य है “उत्तरों की खोज की उत्सुकता हर एक के ज्ञानपथ को प्रशस्त करे!” आपके सार्थक प्रश्नों का भी, प्रतिक्रिया खण्ड में, बहुत बहुत स्वागत है!
#हिन्दुत्व या #सनातन के #हर_अनुयायी_से एक प्रश्न-
“आपके अध्ययन अनुसार शीर्षस्थ शास्त्रोक्त पुण्य कर्म क्या हैं? कृपया बताइयेगा!”