• 7k Network

राष्ट्र के ध्वजवाहक हिन्दू राष्ट्रवादी श्री नरेन्द्र मोदी जी का ये कैसा हिन्दुत्व?

आज के भारत के ध्वजवाहक जैसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जैसे स्वतंत्रता आंदोलन की ध्वजवाहक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी थी, जैसे मध्यप्रदेश के वर्तमान ध्वजवाहक #माननीय_मुख्यमंत्री_श्री_शिवराजसिंह_चौहान जी हैं वैसे ही #हिन्दुत्व_के_सर्वमान्य तथा #वैश्विक_ध्वजवाहक गत दिवस समाधिस्थ प्रतिष्ठित #शंकराचार्य #स्वामी_स्वरूपानंद_सरस्वती_जी भी थे! इसमें #किसी_सनातनी_को #कोई_संदेह_नहीं_होना_चाहिए!

ऐसे वर्तमान में; जब हमारे हिन्दू बहुल राष्ट्र भारत में, और इसके हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में भी, स्वघोषित हिन्दू राष्ट्रवादी सरकारें हों और वे शंकराचार्य जी के निधन को, राष्ट्रीय क्षति ना मानते हुए, किसी भी प्रकार के राजकीय या राष्ट्रीय शोक की घोषणा ना करें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि, ये दोहरे चरित्र के धारक हैं!

इनका हिन्दुत्व केवल वोट बटोरने के लिए ओढ़ा हुआ आवरण है! तथा इनकी मानसिकता राम-रावण युद्ध के समय 
#जयश्रीराम_के_छद्म_उद्घोषकर्त्ता_रावण_सेनिकों_जैसे_ही_हैं_ये_भी!
इनका हिन्दुत्व या श्रीराम के आदर्शो के प्रति भी, ना तो #सच्ची_आस्था_है_और_ना_ही_असली_श्रद्धा! इनके #छद्म_हिन्दूवाद का #इतना_बड़ा_प्रमाण देखकर भी क्या #अंधभक्त_और_सुषुप्त_हिन्दू_नहीं_जागेंगे?

पहचानिए!

ये अच्छे राजनैतिज्ञ भले दिख रहे हों सच्चे हिन्दू हितचिंतक तो नहीं ही हैं!


मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री पी सी शर्मा जी ने हिन्दुत्व के हित में एकदम सटीक प्रश्न सहित मांगें उठाई हैं जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए!
मैं एक जागृत हिन्दू-हिन्दी-हिन्द हितचिंतक होने के नाते केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा हिन्दुत्व की की गई इस अवहेलना की कड़ी से कड़ी निन्दा करता हूँ!
पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती को लेकर कही यह बात..
https://www.publicvibe.com/post/1662995144083127132?utm_source=share&utm_medium=android&userid=1660014561874316019

मैं अपने क्षेत्र के तमाम लेटेस्ट लोकल वीडियो देखने के लिए पब्लिक वाइब ऐप यूज कर रहा हूँ। आप भी अभी करें डाउनलोड https://mapp.publicvibe.com/jysv/bd86f6f5

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें