Vaccine पर नई गाइडलाइन, Corona से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सी

द्वारा प्रकाशित किया गया

Vaccine पर नई गाइडलाइन, Corona से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन

इस समाचार के साथ साथ

मेरा प्रश्न है कि हेल्थ वर्कर्स के वेक्सीनेशन के शुरुआती दिनों में वेक्सीनेटेड व्यक्ति को 2 हफ्ते तक संदिग्ध कोरोना रोगी की तरह आइसोलेट रहने के निर्देश थे।

कारण यह था कि वेक्सीन हल्का संक्रमण पैदा करेगा ही करेगा … क्योंकि वेक्सीन का सिद्धांत ही हल्का  संक्रमण पैदा कर वेक्सीन लेने वालों में  प्राकृतिक रोगप्रतिरोधक क्षमता को विकसित करना है…  कोविशील्ड, कोवेक्सीन और शायद स्पूतनिक में भी कोविड 19 नोबल वायरस के अधमरे वायरस और इनसे होनै वाले संक्रमण को रोकने वाली दवाओं का सम्मिश्रण इंजेक्शन द्वारा लगाया जा रहा है… और इसी सिद्धांत के अंतर्गत ये सभी  कारगर भी हो रहे हैं… इस कारण वेक्सीनेटेड स्वयं तो कोरोना से अवश्य सुरक्षित रहेगा किन्तु दूसरों के लिये वह केरियर भी बन जायेगा!


बाद में भूलवश या योजनान्तर्गत यह निर्देश हटा लिया गया… किन्तु तथ्य वहीं के वहीँ था…

वेक्सीन लगवाने वाले सीनियर सिटीजंस करियर बनकर अपने परिजनों को संक्रमित करने का कारण बने..

परिणामस्वरूप भारत में मरनेवालों में 50% से अधिक 40 से कम आयु के युवा थे….

सिंगापुर में युवाओं का भी वेक्सीनेशन हो चुका है इसीलिए वहाँ बच्चों में संक्रमण की लहर चल पड़ी है…

और अब भारत में उम्र के अनुसार शुरु हुई एक भूल को सुधारने के स्थान पर भारत के बचपन का जीवन दॉंव पर लगाया जा रहा है… !

क्या #WHO, सारे संसार के संबंधित वैज्ञानिक, सभी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष गण, #United Nations Organization, भारत के नीति आयोग के अन्य सदस्य गण व डॉक्टर वी के पॉल साहब, समस्त जागरूक भारतीय मीडिया के सिपहसालार, संसार के सभी जागरूक जन, सभी राज्यों  के मुख्यमंत्री गण, माननीय प्रधानमंत्री जी, महामहिम राष्ट्रपति जी, उच्च तथा सर्वोच्च नयायालय के समस्त नयायाधीश गण,

क्या  मेरे इस तथ्य को गलत सिद्ध कर सकते हैं?


या तो मुझे गलत सिद्ध कर मेरे मत के विरुद्ध अकाट्य तर्क प्रस्तुत करें…

या एक भूल को जिद बनाने की जगह सुधारकर राष्ट्रीय नरसंहार को तुरंत रोकेने… रुकवाने में जो जो जागरूक जो कुछ भी कर सकें… अवश्य करें!

Vaccine पर नई गाइडलाइन, Corona से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन http://bz.dhunt.in/fI9HV?s=a&uu=0x293ce313d8abb7ef&ss=pd Source : “News18”

2 comments

अच्छा या बुरा जैसा लगा बतायें ... अच्छाई को प्रोत्साहन मिलेगा ... बुराई दूर की जा सकेगी...

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s