• 7k Network

मैं था, हूँ…, रहूँगा सदा!

मैं सदैव से था,

मैं हूँ – – –

रहूँगा भी सदा – – – –
यह वर्तमान चेहरा मात्र है!

मैं तो वह चेतना हूँ – – –

जो तुम्हारे चेतन में भी है!

मैं बोलता हूँ

तुम सुनते हो – – –

तुम बोलते हो

मैं सुनता हूँ!

चेतना ही कहती है,

चेतना ही सुनती है!

अचेतन ना कहता है

ना कुछ सुनता!!!

#सत्यार्चन

 #SathyArchan

 #SatyArchan

(खोज इंजन सक्षम नाम ऒर हॆशटॆग)

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें