• 7k Network

इलेक्ट्रिक और CNG सबका खेल खत्म, आ रही 40 का माइलेज देने वाली कार, दशहत में टाटा-हुंडई!

नई दिल्ली. कार की चाहत रखने वाली एक बड़ी आबादी की सबसे बड़ी चिंता गाड़ी की माइलेज होती है. मौजूदा वक्त में बाजार में उपलब्ध छोटी सी छोटी कार को चलाने का खर्च कम से कम सात रुपये प्रति लीटर पड़ता है. यानी अगर आपको 15 किमी दूर ऑफिस डेली आना जाना है तो कम से कम 200 रुपये का पेट्रोल रोज लगेगा. इस कारण निम्न मध्यवर्ग का एक बड़ा तबका चाहकर भी गाड़ी नहीं खरीद पाता है. वैसे कार कंपनियां इस समस्या का समाधान सीएनजी और इलेक्ट्रिक वैरिएंट के जरिए निकालने की कोशिश की हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ये दोनों विकल्प पूरी तरह सफल नहीं कहे जा सकते. सीएनजी केवल महानगरों तक सीमित है वहीं इलेक्ट्रिक कारों की रेंज और उनकी कीमत बड़ी बाधा है.

ऐसे में मारुति कंपनी एक ऐसी गाड़ी ला रही है जो इन सभी समस्याओं का समाधान देती है. वैसे भी मारुति की गाड़ियां माइलेज के मामले में काफी किफायती होती हैं. लेकिन, कंपनी ने अब एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. वह इलेक्ट्रिक कारों की ओर शिफ्ट होने की बजाय इस वक्त हाइब्रिड गाड़ियों पर फोकस कर रही है. कंपनी का स्पष्ट मानना है कि अभी जमाना इलेक्ट्रिक कारों के लिए पूरी तरह मुफीद नहीं है. इसलिए वह आक्रामक तरीके से हाइब्रिड कारों पर काम कर रही है. हाइब्रिड कारों में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ लीथियम ऑयन बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कार का काफी फंक्शन बैटरी से संचालित होने लगता है. इससे पेट्रोल की बचत होती है और इससे कार का माइलेज काफी बढ़ जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति जल्द ही अपनी सबसे सफल कार स्विफ्ट और डिजायर का हाइब्रिड मॉडल लाने जा रही है. मारुति ने करीब 18 साल पहले वर्ष 2005 में स्विफ्ट को बाजार में उतारा था. तब से यह लगातार एक बेस्ट सेलर कार बनी हुई है. मौजूदा स्विफ्ट में 1200सीसी का पेट्रोल इंजन है. यह कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है. अब तक इसकी करीब 30 लाख यूनिट्स बिक चुकी है. आज भी यह मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शुमार है. इसकी मंथली औसत बिक्री करीब 15 हजार यूनिट्स है.

यह भी पढ़ें: अच्छी बिक रही थी Maruti की ये छोटी SUV, Tiago-Punch ने आते ही खा ली सेल्स, अब 25 गाड़ियों से हुई पीछे

बेहद किफायती कार
मौजूदा वक्त की स्विफ्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22.38 किमी का माइलेज देती है. कंपनी की योजना आने वाले समय में इस गाड़ी को हाइब्रिड बनाने की है. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ऐसी स्थिति में इसकी माइलेज बढ़कर 40 किमी हो जाएगी. यानी एक लीटर पेट्रोल में यह कार 35-40 किमी तक दौड़ेगी. पेट्रोल के मौजूदा 100 रुपये लीटर बाजार भाव पर देखें तो यह रनिंग कॉस्ट ढ़ाई से तीन रुपये किमी से भी कम पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Baleno के हाइप में बंकर जैसी सेफ कार को भूल गए लोग, पछताते रहते हैं नहीं खरीदने वाले

इतनी रहेगी कीमत
रिपोर्ट्स मुताबिक इस हाइब्रिड कार की कीमत मौजूदा स्विफ्ट से एक से डेढ़ लाख रुपये अधिक रह सकती है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी इसमें ठीक-ठाक पावर की बैटरी लगाएगी, जिससे यह एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार बनेगी. ऐसे में इसकी माइलेज 40 किमी तक जाएगी. यह देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार बन जाएगी. स्विफ्ट के बाद कंपनी डिजायर और बलेनो का भी हाइब्रिड वर्जन लाएगी. ये सभी गाड़ियां अगले साल के शुरू से आने लगेंगी.

इलेक्ट्रिक कारों से दूरी
मारुति सुजुकी मूल रूप से जापान की कंपनी है. जापान की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों से दूर हैं. दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों के लेकर एक तरह का बज बना हुआ है जबकि जापानी ऑटोमोबाइल कंपनियां इसको सही नहीं मान रही हैं. सुजुकी के अलावा टोयोटो और होंडा भी जापानी कंपनी हैं. ये सभी दुनिया में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज करती हैं. ये सभी इलेक्ट्रिक के बजाय हाइब्रिड टेक्नलॉजी को ज्यादा भरोसेमंद मानती हैं. मारुति सुजुकी हाइब्रिड तकनीक पर आधारित अपनी ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी बाजार में काफी पहले उतार चुकी है. इसका माइलेज करीब 28 किमी प्रति लीटर है.

Tags: Maruti Suzuki

Source link

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें