• 7k Network

60 रुपये किलो सेब…30 रुपये दर्जन केले, दिल्ली के इस मार्केट में मची लूट, आधे दामों पर मिलते हैं फल

अभिषेक तिवारी/ दिल्ली. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जो अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है. आपको दिल्ली में घूमने-फिरने की कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी, जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं. लेकिन दिल्ली में घूमने फिरने के अलावा यहां कई ऐसे सुपर मार्केट, वीकली मार्केट भी हैं, जहां से आप अपने पसंद के हिसाब से हर तरह के सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली के एक फ्रूट मार्केट के बारे में, जहां से आप सस्ते दामों पर अच्छे फल खरीद सकते हैं. आपको इस मार्केट में हर तरह के फल आसानी से मिल जाएंगे.

लोकल 18 से बात करते हुए कापासेड़ा फल बाजार में फल बेच रहे व्यापारियों ने बताया कि इस समय दूसरे मार्केट में सेब का भाव ₹200 किलो का है लेकिन यहां आपको मात्र ₹60 प्रति किलो कश्मीरी सेब मिल जायेगी. इसके अलावा पपीता ₹50 किलो मुसम्मी, केले ₹30 दर्जन, कीवी 100 के चार, नारियल का पानी ₹50 प्रति पीस मिलती है. इसके अलावा भी यहां आपको सभी फल काफ़ी सस्ते और फ्रेश मिलते हैं.

ऐसे पहुंचे इस फल मार्केट में
यह फल बाजार कापासेड़ा में स्थित है. इस बाजार में पहुंचने के लिए आप बस या मेट्रो से आ सकते हैं. नजदीकी मेट्रो ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन है .

.

FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 11:12 IST

Source link

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें