• 7k Network

हीरे की रहस्यमय खादान, जो निगल जाती है आसमान में उड़ती चिड़िया से लेकर प्लेन तक !

यूक्रेन (Ukraine Russia Crisis) से युद्ध की वजह से सुर्खियों में बने हुए रूस (Russia News) में एक ऐसा गांव है, जहां रहस्यमयी हीरे की खादान मौजूद है. कहते हैं कि साइबेरिन प्रांत (Siberian region) में मौजूद खान (Mysterious Russian Diamond Mine ) कभी कीमती हीरे उगला करती थी, लेकिन अब ये उन सभी चीज़ों को निगल जाती है, जो इसके ऊपर 1000 फीट की ऊंचाई या इससे नीचे उड़ते हैं.

ये खान मर्नी नाम के गांव में है. करीब 1722 फीट गहरा और 3900 फीट व्यास वाला एक बड़ा का गड्ढा है, जो आर्कटिक सर्कल से 280 मील की दूरी पर मौजूद है. ये दुनिया के कुछ सबसे बड़े गड्ढों में शुमार है, जहां से कभी रहस्यमय तरीके से कीमती हीरे बाहर आते रहते थे. यहां ज्यादातर लोग एलरोसा नाम की डायमंड कंपनी में काम करते हैं, और पूरा इलाके उन्हीं से आबाद है.

Amazing Places, Mysterious Places, Siberian region, Mysterious Russian diamond mine, diamond mine that can suck aircraft , Ukraine Russia Crisis, Russia News, Mysterious Russian Diamond Mine, World War 2, Russia Mysterious Places, Mystery of Mines

पहले 10 साल में खान से करोड़ कैरेट के डायमंड हर साल निकले. इसमें से कुछ 342.57 कैरेट के लेमन यलो डायमंड थे. (Credit- Reddit)

1955 से निकल रहे हैं हीरे
दूसरे विश्वयुद्ध (Second World War) के बाद जब रूस खुद को फिर से खड़ा कर रहा था, तो एक जियोलॉजिस्ट टीम ने यहां हीरे मिल सकने की बात कही. 1957 में स्टालिन के आदेश पर इसकी खुदाई के आदेश दिए, लेकिन इसमें बड़ी मुश्किल हुई क्योंकि यहां बेहद ठंड होती है. 1960 आते-आते यहां से हीरे निकलने लगे. पहले 10 साल में 1 करोड़ कैरेट के डायमंड हर साल निकले. इसमें से कुछ 342.57 कैरेट के लेमन यलो डायमंड थे. यहां De Beers नाम की डायमंड कंपनी ने अरबों-खरबों के हीरे निकाले. हालांकि साल 2004 में आई बाढ़ के बाद खान अचानक बंद हो गई.

Amazing Places, Mysterious Places, Siberian region, Mysterious Russian diamond mine, diamond mine that can suck aircraft , Ukraine Russia Crisis, Russia News, Mysterious Russian Diamond Mine, World War 2, Russia Mysterious Places, Mystery of Mines

यहां ज्यादातर लोग एलरोसा नाम की डायमंड कंपनी में काम करते हैं, और पूरा इलाके उन्हीं से आबाद है. (Credit- AFP)

ये भी पढ़ें- मोजे की ऐसी अनोखी फैक्ट्री, जहां खुद ही अपनी जुराबें बुनकर ले जाते हैं लोग …

सालों तक बंद पड़ी रही खान
बाढ़ के बाद सालों बंद रही खान में इसी दौरान छोटे-मोटे एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स अंदर की तरफ खिंच जाते थे. खान चूंकि कोई भी 1000 फीट से नीचे उड़ती चीज़ निगल लेती थी, इसलिए यहां एयरस्पेस बंद कर दिया गया. कहते हैं कि ठंडी हवा के गर्म हवा से मिलने की वजह से ये शक्तिशाली आकर्षण बनता है, जिससे कोई भी चीज़ अंदर गुम हो जाती है. साल 2009 से एक बार फिर खान को खोला गया है और अगले 50 साल तक इससे डायमंड निकाला जा सकता है. हालांकि साल 2017 में एक बार फिर आई बाढ़ की वजह से यहां सैकड़ों मजदूरों की जान चली गई. इसकी वजह भी खादान की रहस्यमय आकर्षण शक्ति ही बताई जाती है.

Tags: Haunting, Shocking news, Weird news

Source link

Author:

Leave a Comment





यह भी पढ़ें