• 7k Network

शुकामनायें!

मेरे अच्छो;

.

????शुकामनायें!????

.

महामारी के इस वैश्विक परिदृश्य में आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

महामारी के इस वैश्विक परिदृश्य में हम सभी अपने लिए… और अपने सभी अपनों के लिए भी…सर्वोत्तम की आशा रखें!

आगे चाहे जो भी हो अपना हौसला बनाये रखें!

हालांकि सर्वोत्तम की आशा रखकर भी हम सभी नियति निर्धारित घटित को स्वीकारने विवश होंगे!

संभवतः अभी वीभत्सतम दृश्यों का दिखाई/ सुनाई देना शेष है… !

अंतर्चेतना से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले कल 23 अप्रेल से 9-10 मई तक हर दिन भयावह… और भयावह… दृश्य लेकर आने वाला है.. !

आगे से हर बीतते घंटे में मिलती सूचनाएं हतप्रभ कर देने वाली होंगी!

आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

आगे अनेक भले लोगों को उनके अपनों का दु:खद अंत देखने / सुनने का समय आ रहा है…!

.

आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

साथ ही अपनों को खोने वालों का हौसला बनाये रखने की, हर संभव कोशिश की भी, प्रतिज्ञा लें!

.

तनाव बढ़ता लगे तो समाचारों से, साझा किये गये वीडियोज से परहेज़ करें…

लोगों के दुखद अंत के वीडियो आप तक पहुंच भी जायें… तो कृपया आगे साझा ना करें! कम से कम समूहों में तो बिल्कुल नहीं!

.

आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

.

अत्यावश्यक के अतिरिक्त ना कहीं जायें ना ही किसी को आने दें!

.

आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

.

संभवतः आगे उचित इलाज सबको मिलना संभव ना रहे … तब भी कितने ही इलाज सुझाये जाते हों… सुनें! आपकी दृष्टि में सर्वोत्तम का चयन कर 1 बार में कोई 1 ही इलाज करें… मगर एक साथ बहुत सारे इलाज कतई ना करें ना दूसरों को सुझायें, ना स्वयं ही करें और ना ही करायें!

.

आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

.

ईश विनीत रह अपने ईश्वर पर विश्वास रखें! अपने-अपने ईश से सबकी सुरक्षा की प्रार्थना करें! . आईये ! हम हौसला बनाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायें!

.

‘सत्यार्चन’

traffictail
Author: traffictail

Leave a Comment





यह भी पढ़ें