सतचेतक है कि “रूस यूक्रेन युद्ध बहुत जल्द समाप्त होगा!”
बाहुबली के भय से मानवीय शक्तियाँ भले ही स्वाभाविक रूप से मौन दर्शक बनी बैठी रहें.. !
किन्तु
ईश्वरीय सत्ता तो मौन नहीं बैठ सकती…
ना ही बैठेगी.. !
#न्यायी_नियति
निर्दयी मानवीय निरंकुशता पर
अलौकिक आक्रमण कर
अंकुश लगाने
अब से लेकर
किसी भी पल
सक्रिय हो सकती है ..!
– सतदर्शक ‘सत्यार्चन’