ठग विद्या का प्रयोग अनैतिक है इसीलिए प्रत्यक्ष ठगी अवैधानिक है किन्तु इंटरनेट पर विभिन्न प्रक्रार के अनियंत्रित या अधिकृत अनेक जाल मौजूद हैं और दिनों दिन बढ़ते भी जा रहे हैं!
जी का जंजाल बनते नये नये जाल…
नेट पर मौजूद ये नये नये जाल नई नई चाल भी चलते रहते हैं… इन्हीं में से एक है मेसेज भेजकर आपको प्रिअप्रूव्ड बोनस/ रिवार्ड्स के आपके खाते में जमा किये जाने की सूचना भेजना!
ऐसा ही एक मेसेज मुझे मिला जिसके अनुसार मेरे उस ऐप वाॉलेट में 10,220/- जमा कर दिये गये हैं जिसे मैंने अभी डाउनलोड नहीं किया है और अगर मैं डाउनलोड कर एक्टिवेट करता हूं तो मुझे 10,220/- का रिवार्ड बेलेंस मेरे वॉलेट में मिल जायेगा!
मैंने प्ले स्टोर पर इन्क्वायर किया तो रिवार्ड्स की असलियत इस रूप में मिली… निम्नानुसार